जमीन सीमांकन में गए आर आई को बॉप बेटों ने पीटा, थाने में शिकायत

सूरजपुर।भैयाथान में जमीन नापने गए एक आर आई को ग्रामीणों ने पीट दिया है।जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।बताया गया है कि भैयाथान के आर आई लक्ष्मी प्रसाद खलखो सेवाराम खेड़ के आवेदन पर ग्राम समोली में मौका जांच व जमीन नापने गए थे।इसी दौरानआवेदक की भूमि का राजस्व रिकार्ड के अनुसार मौका मिलान कर रहा था कि चित्रगुप्त नायक, चन्द्रगुप्त नायक एवं उनके दो लड़कें अक्षय,धीरज द्वारा गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दिया जिससे शरीर मे कई जगह चोटे आई है।राजस्व निरीक्षक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।