महिला के ऊपर पेड़ का डंगाल गिरने से महिला की मौके पर मौत….

द फाँलो न्यूज

छ.ग. सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पकनी करौटी में आज दोपहर तेज आंधी तूफान वं बारिश से जान माल की भारी हानि हुई है. प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पकनी में दोपहर तेज आंधी तूफान से एक महिला के ऊपर आम पेड़ का डंगाल गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पकनी के बाजार पारा मुहल्ले में रहने वाली श्रीमति गाँगी पैकरा उम्र लगभग 50 वर्ष आम बीनने गई हुई थी तभी तेज़ आंधी तूफान से आम पेड़ की डाली उसके ऊपर गिर गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना चेंद्रा पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है.इसी प्रकार जिले के करौटी में तेज़ आंधी तूफान से एक बैल की भी मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी कें अनुसार  करौटी के शिवलोचन प्रजापति का बैल तेज आंधी तूफान से उड़ रहें सीट की चपेट में आ गया और बैल की मौत हो गई. क्षेत्र में इस आंधी तुफान से भारी जान माल का नुक़सान होना बताया जा रहा है.

 

Back to top button
error: Content is protected !!