लोक सेवा केंद्र वं स्टेशनरी की दुकान में सेंध लगाकर चोरी

छ.ग. न्यूज
सूरजपुर – प्रेमनगर बाजार के पास मुख्य मार्ग में संचालित लोक सेवा केंद्र व स्टेशनरी सामान की दुकान में सेंध लगाकर एक लाख से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस नें अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।घटना की रिपोर्ट दुकान संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि साप्ताहिक बाजार में रोड में उनकी लोक सेवा केंद्र वं स्टेशनरी सामान की दुकान संचालित है। वे सोमवार को सुबह पेशी में सरगुजा अंबिकापुर गया था। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर दुकान में प्रवेश किया और दराज में रखी 40 हजार रुपए नगदी समेत लैपटॉप, सीसीटीवी का डीवीआर, बॉक्स,हेडफोन आदि की चोरी कर ली। उनके मुताबिक चोरो ने 90 हजार से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्रेमनगर पुलिस नें अपराध दर्ज कर चोरी का सुराग लगाने में जुटी है।