जन शिक्षको की नियुक्ति रद्द करने शिवसेना ने दिया ज्ञापन

द फाँलो न्यूज
छ.ग. सूरजपुर – जिला के शिवसेना इकाई ने कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल मे भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से स्कूलों में संकुल के जन शिक्षकों की लेन देन कर अयोग्य और मापदंडों के विरूद्ध नियुक्ति प्रदान कर व्यवस्था खराब करने वं भ्रष्टाचार करके पैसा अर्जित करने के संदर्भ में जांच कर नियुक्ति रद्द कर हटाये जाने वं नए सिरे से नए जन शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की हैं उक्त ज्ञापन सौंपने में शिवसेना जिला प्रभारी माधव महतो,बलजीत सिंह,आकाश साहू, ओम कुमार सारथी,गोलू देवांगन, मिथुन जनवार, सुनील कुमार,आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।