दो बाइक के बीच टक्कर में दोनों चालक की दर्दनाक मौत,एक गंभीर

सूरजपुर – बिश्रामपुर केनापारा पर्यटन स्थल के सामने दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. आपको बतादें कि बुलेट चालक सत्यम देवांगन पिता सत्यनारायण 24 वर्ष निवासी अंबिकापुर दर्रीपाड़ा अपनी छोटी बहन पूनम के साथ अपने ननिहाल ग्राम टमकी गांव से अंबिकापुर लौट रहा था. अचानक सामने से आ रहे होंडा शाइन के चालक विष्णु राजवाड़े पीता लोकनाथ 19 वर्ष निवासी तेलाइकछार दवाई लेने विश्रामपुर जा रहा था.दोनो जैसे ही.राष्ट्रीय राज मार्ग 43 में केनापरा पर्यटन स्थल के सामने पहुंचे कि अचानक दोनों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के तुरंत बाद जयनगर पुलिस वं स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में तीनों को बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दोनों बाइक के चालक सत्यम और विष्णु की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं घायल अवस्था में पूनम का उपचार किया जा रहा है. सूरजपुर जिले के अलग-अलग जगहों से इन दिनों सड़क हादसे में मौत होने की खबर आम होती जा रही है. तेज रफ्तार या फिर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से सड़क हादसे में हो रहे मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है. ठीक इसी तरह इस दर्दनाक हादसे में भी दो युवा चेहरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Back to top button
error: Content is protected !!