जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का मंगल भवन में हुआ समापन
समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर – खेल वं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशन तथा कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 मई से 06 जून तक किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगल भवन सूरजपुर में कलेक्टर रोहित व्यास एवं पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे की उपस्थिति में किया गया। खेल अधिकारी आरती पाण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन तथा खेल वं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 16 मई से 06 जून तक किया जाना था, किन्तु भीषण गर्मी वं लू के कारण शासन से जारी निर्देश पश्चात् 31 मई तक ही आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 11 खेल विथा जैसे कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, फुटबॉल, क्रिकेट, ताईक्वांडो, वुशू, कराटे, बैडमिंटन, एथलेटिक्स वं स्विमिंग का प्रतिदिन प्रातः 06ः00 से 08ः00 वं सायं 05ः00 से 06ः00 बजे तक निःशुल्क प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया गया। जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर में कुल 1119 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन के अवसर पर सभी खेल विधाओं के प्रशिक्षकों जिसमें स्विमिंग के प्रशिक्षक वेद राजवाड़े व राम सिंह, कबड्डी के प्रशिक्षक सहदेव राम रयि, वॉलीबाल के प्रशिक्षक राजनाथ गुप्ता, भागेरथी व कुमारी चन्द्रापती, खो-खो के प्रशिक्षक बालेन्द्र साहू, वुशू के प्रशिक्षक लालजी यादव, कराटे के प्रशिक्षक चंदन चौहान, बैडमिंटन के प्रशिक्षक प्रसिद्ध गोस्वामी, क्रिकेट के प्रशिक्षक अमित मित्तल, यू.पी. केशरी, वरूण राज वं हिमांशु साहू, फुटबॉल के प्रशिक्षक रामबहादुर लामा व उजित सिंह, एथलेटिक्स के प्रशिक्षक शैलेष द्विवेदी को कलेक्टर रोहित व्यास वं पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ऐसे प्रतिभागी जिन्होनें पूरे प्रशिक्षण शिविर के दौरान अनुशासन में रहकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो के माध्यम से सम्मानित भी किया गया। जिसमें स्विमिंग से अद्विक मित्तल वं कु.श्रेया साहू, कबड्डी से कृष्णकांत वं कु. शांति, वॉलीबाल से कु.नैना देवांगन व स्पर्श श्रीवास्तव, खो-खो से कु. नैनतारा एक्का वं रितेश कुमार, ताइक्वांडो से हुपेन्द्र कुमार वं कु.सारिका द्विवेदी, चुशू से कु.संस्कृति द्विवेदी व कु.दीपिका सिंह, कराटे से नरेश सिंह व कृ. ललित सिंह, बैडमिंटन से कुपर्णिका राहंगडाले च प्रिंस गुप्ता, क्रिकेट से वंश जायसवाल व कु.पूर्वी राजवाडे, फुटबॉल से भूपेन्द्र राजवाडे व कु.सौम्या राजवाडे तथा एथलेटिक्स से युग सिंह व सार्थक द्विवेदी चयनित रहे तथा शेष समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, कबड्डी संघ के अध्यक्ष मुकेश गर्ग, डी.एस.पी. राम श्रृंगार यादव, (राजू) वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष गिरधारी लाल आयाम,सोनू यादव आदि उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे सहित अन्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ताईक्वांडो के खिलाड़ियों द्वारा खेल का प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसे अतिथियों ने सराहना की तथा वुशू के खिलाड़ी जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है उनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान माईक संचालन सीमांचाल त्रिपाठी तथा आभार प्रदर्शन खेल अधिकारी आरती पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में सुनैना जायसवाल, राजलाल प्रजापति,प्रभाशंकर
प्रसाद,पंकज डोंगरे, महेन्द्र सिंह राहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, एस.ई.सी.एल., शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका सूरजपुर, समस्त खेल संघ आदि का विशेष सहयोग रहा।