किसानों को समय पर मिले बीज व खाद, कलेक्टर ने निरीक्षण कर ली पूरी जानकारी

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लटोरी व कल्याणपुर का किया निरीक्षण कलेक्टर ने लटोरी सहकारी समिति में 20 कृषकों को वितरित किया प्रमाणित बीज लटोरी ग्रामीण सचिवालय व तहसील कार्यालय का भी किया निरीक्षण

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास ने आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लटोरी व कल्याणपुर का किया निरीक्षण किया। जहां उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से उन्होंने धान बीज़ व खाद की मांग तथा उठाओ से संबंधित जानकारियां ली। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारी को धान बीज़ व खाद के पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिए ताकि समिति में आने वाले किसानों को धान बीज व खाद बिना किसी बाधा के उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को खाद डीएपी, यूरिया, एनपीके व इफको सुपर के स्टॉक पर विशेष मॉनिटरिंग करने की बात भी कही। इस अवसर पर उन्होंने लटोरी सहकारी समिति में आये 20 कृषकों को एमटीयू 1010 वैरायटी के प्रमाणित बीज का वितरण किया।उन्होंने उपस्थित कृषक बंधुओं से बीज व खाद उठाव नियमित हो रही है कि नहीं इसकी जानकारी भी ली, जिस पर उपस्थित कृषक बंधुओ ने बताया कि बीज व खाद का उठाव आसानी से हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने समिति में उपस्थित कृषि विस्तार अधिकारियों से किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी ली और उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों का शत प्रतिशत पंजीयन करने के लिए निर्देशित किया।

इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा लटोरी के तहसील कार्यालय और ग्रामीण सचिवालय का भी निरीक्षण किया गया। जहां ग्रामीण सचिवालय में उन्होंने उपस्थित पंजी व शिकायत पंजी का अवलोकन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!