नशे से दूर रहने ग्रामीणों को युवा साथी फाउंडेशन द्वारा दी गई समझाईश

सूरजपुर। युवा साथी फाउंडेशन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसके अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को नशे से दूर रहने की समझाइए देते हुए शपथ दिलाया गया। फाउंडेशन के द्वारा जिले के ओडगी विकासखंड के 30 ग्राम पंचायतो में विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं। संचालित कार्यक्रमो में बाल विवाह रोकथाम हेतु नारा लेखन, संपूर्ण टीकाकरण हेतु डोर टू डोर संपर्क, सुरक्षित प्रसव हेतु आवश्यक तैयारियां, गर्भवती माता को उचित खान-पान एवं शिशूवती माता को शिशुओं के देखे रेख संबंधी विषयों पर यथासंभव जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही साथ साथ ही साथ टीकाकरण स्थल पर भी महिलाओं को और बच्चों को पहुंचना सुनिश्चित करने का कार्य भी युवा साथी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डा. रजनीश कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में जिला परियोजना अधिकारी रितेश गुप्ता व युवा साथी प्रमिला, अनिता, दुर्गावती, संतोषी, तेजकुवार, सुनीता, देवकुवर, सिंगारो देवी एवं राधिका के सहयोग से किया जा रहा है।