प्रस्तावित महान 4 परियोजना खुली खदान शुरू होने से पहले ही विवादों में पूर्व जनपद सदस्य अनिल सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों की हुई ग्रामसभा

सूरजपुर।प्रतापपुर / एसईसीएल के प्रस्तावित महान 4 खुली खदान परियोजना जो प्रस्तावित है उसे लेकर आज ग्राम पंचायत कनकनगर मैं पूर्व जनपद सदस्य अनिल सिंह वह सामाजिक कार्यकर्ता जीशान खान के नेतृत्व में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया के ग्राम पंचायत भवन में हुए बैठक में विशेष रुप से खनन प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंच व आमजन उपस्थित थे प्रस्तावित महान-4 परियोजना जिसमें मुख्य तौर पर मदननगर, कनकनगर, जगन्नाथपुर एवं चौरा शामिल है, इस खदान के खुलने से एसईसीएल के उत्पादन में भारी वृद्धि होने की संभावना है उपस्थित लोगों द्वारा एक सुर में इन क्षेत्रों में खदान खोलने का विरोध शुरू हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि खदान खुलने से हमें कोई लाभ नहीं है ग्रामीणों का केवल शोषण होता है हमारी बेशकीमती जमीन चली जाती है इसके एवज में हमें केवल चंद रुपए मिलते हैं जो तत्काल खत्म हो जाती है और आदिवासी क्षेत्र के लोग और गरीब हो जाते हैं प्राकृतिक रूप से उपजे वृक्ष अन्य संसाधनों का भी एसईसीएल द्वारा लगातार दोहन किया जाता है एसईसीएल द्वारा महान 2 व महान 3 खुली खदान से हमें क्या लाभ हुआ एक अच्छा स्कूल खुला ना एक अच्छा अस्पताल और ना हम लोगों को नौकरी मिल पाए वहां जिनकी जमीन अधिकृत की गई वह अभी भी बेरोजगार घूम रहे हैं सभी ने एक सुर में खदान नहीं खोलने का प्रस्ताव पास किया और आगे जमकर विरोध करने की रणनीति बनाई वही इस संबंध में प्रतापपुर तहसीलदार प्रतीक जायसवाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि मदननगर महान 4 खदान खुलने कि अभी तक कोई जानकारी नहीं हुई है सेक्शन 9 होने की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है ग्रामीण अभी क्यों विरोध कर रहे हैं यह समझ से परे है

Back to top button
error: Content is protected !!