मारपीट के मामलो में महिला सहित पांच के खिलाफ जुर्म दर्ज

सूरजपुर। मकान निर्माण के दौरान पारिवारिक विवाद में दो पक्षो ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसपर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। नगर के मस्जिदपारा मोहल्ले की 35 वर्षीया मजलूम बेगम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह मकान निर्माण करा रही है जहां शुक्रवार को दोपहर में वह निर्माधीन मकान की छत ढलाई के लिए सेटरिंग का काम करवा रही थी उसी समय रिश्ते के भतीजा हसन, नसीब, इमरोज मस्जिदगली मेरे घर के पास आये और घर में चल रहे सेटरिंग के काम को रोकने लगे। जिसका विरोध करने पर हसन, नसीब, इमरोज सभी मिलकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का लोहे के रॉड व डण्डा से मारपीट कर दिए। जिससे महिला के माथा, बाये हाथ के कलाई व कोहनी व दोनों पैर के घुटना के नीचे व पीठ पर चोट आई है। शोर सुनकर वहां काम कर रहे मिस्त्री राजकुमार एवं लेबरो ने बीच बचाव किया। मजलूम बेगम की रिपोर्ट पर पुलिस ने हसन, नसीब, इमरोज के खिलाफ 294, 323, 506 व 34 का अपराध दर्ज किया है। वहीं इसी मामले में दूसरे पक्ष ने मजलूम बेगम पर बेवजह डंडे व ईंट फेंककर मारपीट करने का आरोप लगाया है जिसपर पुलिस ने मजलूम बेगम पर धारा 294, 323 व 506 का अपराध दर्ज किया है। दूसरा मामला देवनगर का है जहां मामूली बात पर पुत्र ने अपने पिता की पिटाई कर दी है।ग्राम देवनगर बडकापारा का राहुल सिंह अपने दोस्त चंदरू के साथ बीती देर रात घुम कर घर आया तो उसके पिता ने रात में घूमने का कारण पूछा इसी दौरान उसका दोस्त चदरू घर के अंदर घुस रहा था जिसको घर से बाहर जाने के लिए बोला गया। इस बात से नाराज राहुल अपने पिता के साथ गाली गलौज करते हुए घर से निकल जाने की बात कहते हुए मारपीट किया ओर पास में रखे लोहे के छड से दाहिने हाथ में मार दिया जिससे चोटें आई है। घर मे मौजूद उसकी माँ व बहन ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आहत पिता की रिपोर्ट पर आरोपी पुत्र के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!