जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आगामी आदेश तक किया गया स्थगन

सूरजपुर – जिला प्रशासन तथा खेल वं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 16 मई से 06 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। 21 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सब जूनियर व जूनियर वर्ग के एक हजार से भी अधिक बालक व बालिका प्रशिक्षणार्थी विभिन्न खेलों को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। चूंकि वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को मद्देनज़र रखते हुए संचालनालय,खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ रायपुर द्वारा प्रदेश के समस्त प्रशिक्षण शिविर को तत्काल प्रभाव से स्थगित किये जाने हेतु आदेशित किया गया है,इसलिए जिले में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर को आगामी आदेश पर्यंत तक स्थगित किया जाता है।