जन्मतिथि बदलकर कर रहे थे विवाह प्रशासन की टीम ने रोका बाल विवाह

सूरजपुर ।परिजनों द्वारा एक नाबालिग बालिका का बिना मुहूर्त के बाल विवाह करने के मामले की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने परिजनों को समझाईश देकर बाल विवाह रूकवाया है। विदित हो कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को बाल विवाह की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू को सूचित कर तत्काल मौके पर रवाना हुए। जहां परिजनों ने 10 के अंकसूची का फोटोकॉपी प्रस्तुत कर 18 वर्ष होने का दावा किया। टीम ने जब स्कूल के दाखिल पंजी का अवलोकन किया तो उसमें उम्र 17 वर्ष ही पाया गया। जिस पर उन्होंने परिजनों को समझाईश दिया और जब उन्हें विवाह करने का अंदेशा हुआ तो उन्होंने नाबालिग को रेस्क्यू करने और सखी वन स्टाप सेंटर सूरजपुर में संरक्षित करने सखी वन स्टाप सेंटर हेतु लाया गया। बाल विवाह रोकने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी वर्षा अग्रवाल, अंजनी साहू, पर्यवेक्षक दीपा बैरागी, पवन धीवर, शीतल सिंह, रमेश साहू सहित पुलिस मौजूद रही।

Back to top button
error: Content is protected !!