बीमारी से परेशान एक वृद्ध ने लगाई फांसी, मौत

सूरजपुर। बीमारी से परेशान एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया गया है कि ग्राम डेंडारी मझापारा का 70 वर्षीय प्रेमसाय राजवाड़े लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। जिसके कारण वह काफी परेशान रहता था। बीती रात वह खाना खाकर घर के कमरे में सोने चला गया और देर रात उसने कमरे में लगे म्यार पर गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस बात की जानकारी परिजनों को सुबह उस समय लगीं जब वे सो कर उठे और कमरे में उसे उठाने पहुंचे। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया है।