मामूली विवाद पर युवक को पेड़ पर लटकाकर पिता व भाई ने उतारा मौत के घाट

पानी पीने के लिए करता रहा गुहार

छ.ग.

सूरजपुर – सूरजपुर। बीती रात समीपष्ठ ग्राम पर्री मे हत्या की एक दिल दहला देने वाला हुआ है। पिता ने अपने बड़े पुत्र के साथ मिलकर छोटे पुत्र की पिटाई करते हुए उसे पेड़ पर उलटा लटकाकर मौत की सजा दी है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि नगर सीमा से लगे ग्राम पर्री गौटियापारा के 26 वर्षीय जगन्नाथ सिंह का रविवार की सुबह किसी बात को लेकर अपने पिता रामभरोस से विवाद हुआ था। जिसके बाद वह काम करने चला गया था। काम के पश्चात करीब 4 बजे जगन्नाथ घर लौटा तो पुनः उसके पिता से उसका विवाद हो गया। जिससे उत्तेजित रामभरोस अपने बड़े पुत्र शिवचरण के साथ मिलकर पहले तो जगन्नाथ की डंडे से पिटाई कर दिया इतने में भी पिता पुत्र नही माने और घर के सामने स्थित आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे जगन्नाथ को उल्टा लटकाकर उसकी डंडे से पिटाई करते रहे। इस बीच आसपड़ोस के लोगो ने बीच बचाव का प्रयास भी किया और इतनी बर्बरता से पिटाई करने का कारण भी पूछा तथा उसे छुड़ाने के कई बार प्रयास किया मगर बेरहम पिता पुत्र किसी की नहीं सुने, और यह कहते हुए उसे घण्टो पेड़ पर उलट लटकाए रखा की वह उन्हें हमेशा परेशान व विवाद करता है। करीब 4 से 5 घण्टे उक्त युवक इस भीषण गर्मी में पेड़ पर उल्टा लटकता रहा और अचेत हो गया परंतु ना ही उस बेरहम पिता को अपने छोटे पुत्र पर दया आई और ना ही बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर रहम किया। उन्होंने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए अचेतावस्था में भी उसके साथ मारपीट करते रहे। इस बीच गांव के कुछ लोगो ने इसकी सूचना करीब रात साढ़े 8 बजे यहां कोतवाली पुलिस व गांव के उपसरपंच जीतराम कुशवाहा को सूचना दिया। जिसपर उपसरपंच ने तत्काल108 एम्बुलेंस बुलवाया तब तक मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और अचेत जगन्नाथ को पेड़ से नीचे उतारा तब तक उसकी सांसे चल रही थी। जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया मगर जब तक चिकित्सक कुछ कर पाते इससे पहले ही उसकी सांसे थम गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पिता रामभरोष व बड़े भाई शिवचरण को गिरफ्तार कर लिया।

पानी पीने के लिए करता रहा गुहार

तेज गर्मी में पिता और बड़े भाई ने पेड़ से उल्टा लटका कर मारपीट की. इसके बाद मृतक जगन्नाथ पानी पीने के लिए अपने पिता, भाई और आसपास से गुजरने वाले लोगों से भी गुहार लगाता रहा,लेकिन उसकी इस गुहार को सुनने वाला कोई नहीं था.जिससे उसे एक गिलास पानी भी नसीब नहीं हो सका और वह तड़प-तड़प कर अपना दम तोड़ गया

सोमवार को शव परीक्षण उपरांत उसका शव परिजनों को सौप दिया गया। बताया गया है कि पुत्र की हत्या का आरोपी पिता पूर्व में भी अपने भतीजे की हत्या कर चुका है जिस मामले मे वह जेल में बंद था अब उसने आने पुत्र को बेरहमी से मौत के घाट उतारा है।

सीएसपी – सुरेंद्र साय पैकारा

Back to top button
error: Content is protected !!