उमापुर में जुंआ खेलते तीन धराये

छ.ग.
सूरजपुर।रामानुजनगर पुलिस ने उमापुर में जुआ खेलते तीन लोगों पकड़ा है।पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर से मिली सूचना पर उमापुर में दबिश दी गई जहाँ तीन लोग ताश पत्ती खेलते पकड़े गए।जिसमे आनंद कुमार साहू,देश नारायण साहू, पारस नाथ साहू शामिल है।इनके पास से 1770 रुपए जप्त किया गया है।इन पर जुंआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।