नगर सेना टीम का मॉक ड्रिल प्रदर्शन आपदा प्रबंधन पूर्वाभ्यास के साथ ग्रामीणों को किया जागरूक।

सूरजपुर – बारिश से पूर्व बाढ़ से बचाव और राहत कार्य को लेकर जयनगर इलाके के केनापारा पर्यटन स्थल में स्थित पानी से लबालब बंद पोखरी खदान में नगर सेना की जिला इकाई द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे नगर सेना की डीडीआरएफ सुरजपुर व एसडीआरएफ अंबिकापुर की 35 सदस्यीय टीम ने संयुक्त रूप से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। नगर सेना के संभागीय सेनानी राजेश पांडेय की उपस्थिति में आयोजित दो घण्टे की मॉक ड्रिल में दोनो टीमो के सदस्यों ने आपदा के दौरान फंसे व्यक्ति को किस तरह रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित बचाया जा सकता है इसका डेमो प्रदर्शन किया। संयुक्त अभ्यास में बाढ़ के दौरान पानी में घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने, डूब रहे लोगों के बचाव व उपचार, सीपीआर आदि का सफल डेमो अभ्यास किया गया। इस दौरान मोटर बोट के माध्यम से जान-माल का बचाव कैसे किया जाता है, इसका प्रदर्शन किया गया। साथ ही आपदा के दौरान प्रभावित व्यक्तियों को प्रशिक्षित जवानों के द्वारा सीमित संसाधन एवं तकनीक की सहायता से प्राथमिक उपचार देने के तरीकों के बारें में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा किकिसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में घबरायें बल्कि उचित तरीके से उसका समाधान करने का प्रयास करें। प्रदर्शन के दौरान रेस्क्यू टीम के जवानों के द्वारा आपदा के दौरान बचाव हेतु ह्यूमन क्रच, पिक ए बैक, फोर एण्ड आफ्ट, पिक ए बैक रिवर्स, फायर मैन लिफ्ट, टू, थ्री और फोर हैण्ड सीट के तकनीकों के बारे में परिभाषा वं उदाहरण सहित जानकारी दी गई। संभागीय सेनानी राजेश पांडेय ने कहा कि प्राकृतिक एवं विभिन्न मानवीय आपदाओं के दौरान त्वरित बचाव कार्य एवं राहत पहुंचाने संबंधी पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इसका मूल उद्देश्य प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से लोगो का सफलतम बचाव करना है। इसलिए आम लोगो के समक्ष बचाव टीम ने प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मोटर बोट के माध्यम से जान-माल का बचाव कैसे किया जाता है, इसका प्रदर्शन किया गया। साथ ही पानी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने प्रभावित व्यक्तियों को प्रशिक्षित जवानों के द्वारा सीमित संसाधन एवं तकनीक की सहायता से प्राथमिक उपचार देने के तरीकों के बारें में जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में न घबरायें बल्कि उचित तरीके से उसका समाधान करने का प्रयास करें। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर शिवानी जायसवाल, एएसपी राकेश पाटनवार, जिला सेनानी संजय गुप्ता, शिवकुमार कठुतिया, बीरबल गुप्ता, गोपाल प्रसाद,बृजबिहारी गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।
लोकल उपाय से रेस्क्यू का प्रदर्शन इस दौरान टीम के सदस्यों ने लोकल उपाय के जरिए नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने के तरीकों का भी डेमो प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पानी में डूबते व्यक्ति को बांस के जरिए कैसे बचा कर सुरक्षित निकाला जा सकता है। इसका भी डेमो प्रदर्शन किया।
वहीं डूबते व्यक्ति को पानी की खाली बोतलों समेत डेकची व थर्मोकोल से कैसे सुरक्षित बचाकर बाहर निकाला जा सकता है। इस बात का भी डेमो प्रदर्शन पर ग्रामीणों को दिखाया।