जीवनदायनी रेड नदी किनारे गांव फिर भी पानी की दिक्कत से लोग परेशान…

सूरजपुर। जिले की जीवनदायनी रेड नदी किनारे गांव फिर भी पानी की दिक्कत से लोग परेशान है।लिहाजा लोगो ने नल जल योजना के तहत पानी देने की मांग की है।जिस पर पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन को भेजा है जिसमे यह मांग की गई है। शहर से लगे ग्राम नमदगिरी का यह मामला है।जो रेड नदी के तट पर बसा है।सरपंच कलावती सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत नमदगिरी में शासन की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन चालू कराने हेतु जिसमें 90,000 लीटर पानी कि टंकी बनकर तैयार है। प्रत्येक मोहल्लों वार्डों में प्रत्येक घरो में नल जल कनेक्शन पूर्ण हो चूका है।पर आज तक पानी सप्लाई शुरू नही किया गया है।जबकि इस गर्मी में लोगो पानी को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने नल जल योजना से पानी देने की मांग की गई है।इस आशय का एक ग्राम सभा का प्रस्ताव जिला प्रशासन को पत्र के साथ दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!