कुदरगढ़ मेला में पार्किंग व्यवस्था हेतु आवेदन 19 मार्च को

सूरजपुर लोक न्यास कुदरगढ़ में चैत्र नवरात्र 2023 कुदरगढ़ मेला हेतु चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन की कार्यवही द18 मार्च 2023 को नियत किया गया था। चयन समिति के सदस्यों के द्वारा अपरिहार्य कारणों से निविदा प्रक्रिया को स्थगित किया गया, तथा यह निर्णय लिया गया कि वाहन बेरियर निविदा की कार्यवाही 19 मार्च 2023 को किया जावेगा। 19 मार्च 2023 को अपरान्ह 2रू00 बजे तक आवेदन पंजीयन प्रशासनीक भवन कुदरगढ़ से इच्छुक आवेदक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। अपरान्ह 03रू00 बजे आवेदन पत्र जमा होंगे, तथा 04रू00 बजे निविदा आवेदन पत्रों का संमिति द्वारा अवलोकनोपरान्त निविदा प्रदान करने की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी। नियम एवं शर्ते पूर्ववत रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!