रिश्वतखोरी मानचित्रकार व लिपिक निलंबित…नक्शा का नकल देने के एवज में ग्रामीणों से ले रहे थे रिश्वत

छ.ग.

सूरजपुर। नकल देने के एवज में ग्रामीणों से रिश्वतखोरी के मामले में यहां भू अभिलेख कार्यालय में पदस्थ मानचित्रकार वं लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया है कि यहां जिला कार्यालय के भू अभिलेख शाखा में पदस्थ मानचित्रकार सुरेश कुमार शुक्ला वं हंस कुमार राजवाड़े, सहायक ग्रेड 03 कार्यालय लटोरी एवं वर्तमान में कार्यरत जिला कार्यालय का सोशल मिडिया के वायरल विडियों में नक्शा के नकल हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में पक्षकारों से पैसों के लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है, जो छत्तीसगढ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 3 एक दो तीन के विपरीत होने से दोनों को निलंबित कर दिया गया है। सुरेश कुमार शुक्ला, मानचित्रकार निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा में नियत किया गया है। जबकि हंस कुमार राजवाड़े, सहायक ग्रेड 03 को निलंबन अवधि में मुख्यालय उप तहसील पिलखा निर्धारित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!