ट्रेक्टर की ठोकर से बाईक सवार देवर भाभी आहत वहीं,अपनी माँ की गोद से सड़क पर गिरे मासूम की दर्दनाक मौत

सूरजपुर ट्रेक्टर की ठोकर से बाईक सवार देवर भाभी
आहत हो गए है वहीं इस हादसे में बाईक सवार
अपनी माँ की गोद से सड़क पर गिरे मासूम की
ट्रेक्टर से कुचल जाने के कारण दर्दनाक मौत हो
गई है। घटना मंगलवार को ग्राम उमेशपुर मोड़ के
समीप हुई है। बताया गया है कि उमेशपुर की
राजकुमारी सिंह अपने दो वर्ष के मासूम पुत्र प्रीतम
सिंह को लेकर रिस्तेदारी में आयोजित विवाह
समारोह में शामिल होने गई हुई थी। जहां से
मंगलवार को वह यात्री बस द्वारा कृष्णपुर चौक
पहुंची। उन्हें घर उमेशपुर ले जाने के लिए बाईक
से महिला का देवर प्रेम सिंह कृष्णपुर चौक पहुंचा
था जिसके साथ वे जा रहे थे। इसी दौरान उमेशपुर
मोड़ के पास बाईक सवार ने सामने से जा रही तेज
रफ्तार ट्रेक्टर क्र सीजी 29 ए डी 4511 से साईड
लेकर आगे गया इस दौरान बाईक की रफ्तार धीरे
हो गई। जिसे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने पीछे से ठोकर
मार दिया। ट्रेक्टर की ठोकर से प्रेम सिंह व
राजकुमारी तो सड़क के किनारे जा गिरे जिन्हें
मामूली चोटें आई, मगर राजकुमारी की गोद मे
बैठा उसका दो वर्ष का मासूम पुत्र प्रीतम सड़क
पर जा गिरा और ट्रेक्टर के नीचे आ गया। जिससे
ट्रेक्टर के चक्के से कुचलकर मासूम की दर्दनाक
मौत हो गई। उक्त ट्रेक्टर कैलाशपुर की बताई गई है घटना पश्चात ट्रेक्टर चालक मौके से वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 279,337,304, ए का अपराध दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!