माही गोयल ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम मैं मारी बाजी बढ़ाया जिले का नाम

सूरजपुर सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 10th और 12th के छात्र-छात्राओ का रिजल्ट जारी किया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित कई जिलों के बच्चों ने अव्वल स्थान लाया है ऐसे में सूरजपुर जिले के माही गोयल नें 12th एग्जाम में 96.4% लाकर जिले का और अपने स्कूल का नाम रोशन किया आपको बता दे की माही गोयल कोरिया जिला के DAV पब्लिक स्कूल पंडोपारा की छात्रा है जिसने 12वीं में 96.4% लकार जिले और स्कूल सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया वहीं माही गोयल ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षक सहित अपने मां-बाप को दिया है आपको बता दे माही गोयल सूरजपुर के भैयाथान की निवासी है