चांदनी बिहारपुर में अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत

छत्तीसगढ़
सूरजपुर. जिले के चांदनी बिहारपुर-ओडगी के मुख्यमार्ग मोड़ में अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गया गई| आज दोपहर कि घटना है राजेश कुमार साकेत 20वर्ष पिता रविचंद्र साकेत ग्राम अन्तिकापुर निवासी किसी कार्य से बिहारपुर गया हुआ था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ठोकर से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई| सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पी एम के लिए बिहारपुर अस्पताल में भेज दिया है वही अज्ञात वाहन का तलाश में पुलिस जुटी हुई है|