बुजुर्ग महिला की मौत हाथियो की आवाजाही की जानकारी का आभाव

सुरजपुर। सुरजपुर वन मंडल अंतर्गत प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में बिती रात तीन जंगली हाथियों के दल का आतंक देखने को मिला। हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला रात में घर टुटने के आवाज से बाहर निकली थी। बाहर निकलने पर महिला का हाथी से सामना हो गया और हाथी के कुचलने से उसकी मौत हो गई। वन मंडल में हाथी मानव के बीच संघर्ष जारी है बीती रात वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के खडगवां सर्कील के ग्राम खडगवां झींगापारा के रहने वाली विरंची पति ननका ( 62) की मौत हो गई। बताया जा रहा है की रात करीब साढे दस बजे विरंची को अपने घर को तोडने की आवाज सुनाई दिया जिससे वह घर से .ल बाहर निकल गई तभी महिला का हाथी से सामना हो गया।नमहिला हाथी से बचने के लिए पीछे पलटी, लेकिन हाथी ने उसे सूंड से महिला को हमला कर मौत के घाट उतार दिया, घर वालों और आस पड़ोस के हल्ला सुनकर हाथियों को वहां से भागने पर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग ने महिला की शव को वहां से उठाकर वन परिक्षेत्र प्रतापपुर मुख्यालय लाए, खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है राजपुर परिक्षेत्र से आए थे हाथी हाथियों की आवाजाही की जानकारी वन अमले को हर समय रखनी होती है ये तीन हाथियो का दल किस तरह से गांवो में प्रवेश कर रहा है क्यों इसकी जानकारी वन अमले तक नही पहुंच पा रही है कहीं न कहीं वन विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि तीनो हाथी राजपुर परिक्षेत्र से प्रतापपुर में आये थे अब तीनो हाथियो की तलाशी तेज कर दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!