जिले के टॉपर छात्र-छात्राओ से मिले कलेक्टर…स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान…

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परीणाम जारी किया गया जिसमें स्वामी विवेकानन्द पब्लिक उ ० मा ० विद्यालय , शिवनानदनपुर का छात्र नीरज शर्मा ने कक्षा बारहवीं में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवा स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया । जिले में कक्षा 12 वीं में नीरज शर्मा 95.20 % प्रथम , आशिफ खान 93.60 % द्वितीय , अमन साहू 92.60 % तृतीय स्थान एवं कक्षा 10 वीं में नीकिता वर्मा 96.33 % प्रथम , आकाश कुमार साहू , माही साहू 95.17 % द्वितीय , आर्शी जायसवाल , अभिषेक कुमार साहू 94.83 % तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह एवं भेंट प्रदान कर सम्मानित कर नके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया ।