जंगल में लूट के मामले में फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
सूरजपुर. लटोरी पुलिस ने सोनवाही के जंगल में ले जाकर स्कूटी सवार महिलाओं से लूटने के ममले में फरार आरोपी गिरफ्तार किया है| पूर्व में एक आरोपी गिरफ्तार हो चूका है| घटना 28.03.24 की है जब ग्राम गजाधरपुर निवासी कांती देवी अपनी पुत्री के साथ स्कूटी से गांधीनगर अम्बिकापुर से खरीददारी कर वापस घर गजाधरपुर आ रहे थे| दोपहर में सोनवाही जंगल के पास पहुंचे थे कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आए और बोले कि रूको, तब डरकर यह रूक गए उसी दौरान दोनों व्यक्ति बोले कि झोला चेक कराओ क्या है इसमें कहते हुए झोला छीन लिए तथा झोला में रखा 2 नग पर्स जिसमें 4200 रूपये थे उसे छीनकर मोटर सायकल से दोनों अम्बिकापुर की ओर भाग गए, लड़की अम्बिकापुर की ओर सड़क पर स्कूटी से पीछा भी की जो दोनों भाग निकले। जिस पर पुलिस ने धारा 392, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर एक आरोपी शहजोर अली 32 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला अम्बिकापुर को लूट की रकम में से 1 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित गिरफ्तार किया गया था। उसका साथी दीपक यादव घटना के बाद से ही फरार था। फरार आरोपी की पतासाजी के दौरान आज लटोरी पुलिस को सूचना मिली कि दीपक यादव को उसके घर के आसपास देखा गया है जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी लगाकर आरोपी दीपक यादव पिता मथुरा यादव 26 वर्ष निवासी गंगापुर खुर्द, थाना गांधीनगर अम्बिकापुर को पकड़ा गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिनाख्त परेड कराई गई, जहां पीड़िता द्वारा आरोपी की पहचान की गई। पूछताछ पर आरोपी ने लूट की घटना को अपने साथी शहजोर के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया है।