उत्साह से मना परशुराम जन्मोत्सव,हुए विविध आयोजन

बब्राह्मण समाज सहित दूसरे वर्ग के लोगो की भी रही सहभागिता

छत्तीसगढ़

सूरजपुर। रिंग रोड नमद गिरी स्थित परशुराम धाम में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा अक्षय तृतीया श्री परशुराम जन्मोत्सव विविध आयोजनो के बीच धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।उक्त आयोजन में विप्र समाज के अलावा हर वर्ग के लोगो की अच्छी खासी उपस्थिति रही जिस्से आयोजन भब्य रूप से संपन्न हो गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अक्षय तृतीया के एक दिवस पूर्व श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का आयोजन शुरू हुआ जो पूरे चौबीस घण्टे चल शुक्रवार अक्षय तृतीया को संपन्न हुआ।इस अवसर पर भगवान शिव परशुराम जी का अभिषेक,पूजन,हवन,आरती के बाद भब्य भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ।आयोजन को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष मनोज अवस्थी व उनकी पूरी टीम सक्रिय रह आयोजन को सफल बनाया।सेवानिवृत्त शिक्षक ने मंदिर में दान दी धर्मग्रन्थ व पुस्तकें परशुराम जयंती दिवस को बिश्रामपुर सतपता निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामबृक्ष गुप्ता ने परशुराम धाम पहुँच मंदिर समिति को पचास से अधिक धार्मिक पुस्तकें धर्मग्रन्थ दान में दिया है।बता दें कि शासकीय शिक्षक के साथ योग शिक्षक व समाज सेवी के रूप में रामबृक्ष गुप्ता ने समाज मे अपनी अलग छवि बनाई है।84 वर्ष की आयु में भी श्री गुप्ता नियमित योग कर पूर्णतः स्वस्थ हैं दैनिक दिनचर्या के साथ समाज सेवी के रूप में आज भी उनके द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें पुस्तको से शुरू से ही लगाव था उन्होंने जीवन मे लगभग सभी धार्मिक गर्न्थो का अध्धयन किया अब इस अवस्था मे उनके मन मे आकस्मिक विचार आया कि इन संग्रहित पुस्तको को सही जगह दान कर दिया जाय ताकि इसका अध्धयन कर लोग लाभान्वित हों और पुस्तकें भी सुरक्षित रहे।श्री गुप्ता ने पुस्तको को सुरक्षित रखने के लिए लोहे का सो केस भी मंदिर समिति को दान किया है।इस अवसर पर उनके द्वारा ग्यारह ब्राह्मणों को टिका चंदन कर उन्हें सामग्री दान की।ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के अगुआई में रिटायर शिक्षक का शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें स्वस्ति वाचन के साथ उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की गई।पत्रा पाली रामानुजनगर निवासी ब्रामण समाज के सचेतक कमला प्रसाद दुबे व एसके तिवारी ने श्री गुप्ता के इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें समाज की ओर से साधुवाद दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!