लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, जिले में 75.44 प्रतिशत के आसपास वोटिंग…

सूरजपुर. लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के मतदाताओं में मतदान के लिए उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान किया। आज सुबह 07ः00 बजे से ही लंबी कतारों में नजर आए। जहां 11ः00 बजे की स्थिति में जिले का वोटिंग 35 प्रतिशत लगभग, वहीं प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 05ः00 बजे की स्थिति में जिले का वोटिंग 75.44 प्रतिशत लगभग के आसपास मतदान प्रतिशत पाया गया। जिले में सभी आयु वर्ग के मतदाता जिसमें युवा, बुर्जुग, महिलाएं, दिव्यांगजन व थर्ड जेंडर शामिल है निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुआ। मतगणना 04 जून 2024 को आई.टी.आई. कॉलेज पर्री में किया जाएगा। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 05ः00 बजे की स्थिति में विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर 04 में 74.66 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 90402 पुरुष मतदाता एवं 90519 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र भटगांव 05 में 73.98 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 88176 पुरुष मतदाता एवं 91081 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक प्रतापपुर 06 में 77.73 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 90944 पुरुष मतदाता एवं 92617 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

मतदाताओं के लिए पेयजल, शेड व पंखे की व्यवस्था, ओआरएस कॉर्नर के साथ प्राथमिक उपचार की सुविधा

आज मतदाता सुबह से मतदान केंद्र में लंबी कतार में नजर आए। जहां प्रशासन ने मतदाताओ के लिए पेयजल, शेड, पंखे ओआरएस कॉर्नर व प्राथमिक उपचार की मूलभूत बुनियादी सुविधा रखीं गई थी। आदर्श मतदान केंद्र में बच्चों के लिए प्ले जोन भी बनाया गया था। इसके साथ ही संगवारी मतदान केंद्र में जहां महिलाओं ने मोर्चा संभाला रखा था, जहां मतदाताओं बिना किसी असुविधा के मतदान किया जा रहा था। एनएसएस और स्काउट गाइड के मतदान मित्र द्वारा वरिष्ठ और दिव्यांग जनों को लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा था। जिस पर वरिष्ठ और दिव्यांगजन द्वारा खुशी भी व्यक्त की गई। जिले के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया गया था ताकि मतदाता के अनुभव को ओर बेहतर किया जा सके। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वेबकास्ट कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। जिससे 366 मतदान केंद्र पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने जिले के सभी मतदाताओं को उनके सहयोेग के लिए आभार व्यक्त किया गया।उन्होंने कहा जिले के सभी मतदाता सुबह से मतदान के लिए कतार में खड़े आये, जो कि उनके जागरूक मतदाता होने का परिचय देता है। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन के कार्य में अपना योग देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!