आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा-पट्टी खेलने में,पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
आईपीएल क्रिकेट मैच गुजरात टाइटन्स वं आरसीबी मैच के मध्य टी-20 मैच के दौरान हार जीत का दाव लगाकर लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है

सरगुजा – अंबिकापुर – आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलाने के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 6 लाख 97 हजार रुपए जप्त किया है। आरोपियों द्वारा सट्टे के पैसे को गिनने के लिए मशीन भी रखा था। जिसे पुलिस ने जप्त किया है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया विकास सोनी मायापुर का रहने वाला है। 4 मई को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि विकास सोनी आईपीएल क्रिकेट मैच गुजरात टाइटन्स वं आरसीबी मैच के मध्य टी-20 मैच के दौरान हार जीत का दाव लगाकर लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है। सूचना पर पुलिस महामाया चौक के पास छापेमारी कर विकाश सोनी (27) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को बताया कि मैं एजेंट के रूप में कार्य करता हूं और सट्टा पट्टी के रकम को लोगों से इकट्ठा कर नागिनी बर्नवाल के यहां पहुंचाने का काम करता हूं। एजेंट के बताए अनुसार पुलिस ने दरिमा मोड अंबिकापुर निवासी मुख्य आरोपी रागिनी बर्नवाल (36) के घर छापेमारी की। पुलिस ने उसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए नोटिस जारी की है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर अब तक कुल 6.97 लाख रुपए जप्त किए है। आरोपियों द्वारा पिछले काफी दिनों से आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलाया जा रहा था। लोग सट्टा में लाखों रुपए लगाते थे। उक्त रुपए को गिनने के लिए आरोपियों ने नोट गिनने की मशीन भी रखे थे। जिसे पुलिस ने जप्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कजे से दो नग मोबाइल भी बरामद की है। मोबाइल में वाट्सएप के माध्यम से सट्टा-पट्टी खेलने हेतु लिंक भेजने का काम मुख्य आरोपियों द्वारा किया जाता था। आरोपी विकास सोनी द्वारा केवल हार जीत का रकम शहर में घूम-घूमकर इकट्ठा करता था, मुख्य आरोपियों द्वारा उसे वाट्सएप चैट से पैसा लेने एवं देने की सूचना दी जाती थी। मुख्य आरोपियों द्वारा एजेंट विकास सोनी को स्काईइनप्ले का लिंक भेजकर सट्टा-पट्टी खिलाने का कार्य कराया जाता था।
जिसे पुलिस टीम द्वारा जत किया गया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विकास सोनी के खिलाफ धारा छतीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
वहीं मामले में अन्य आरोपिया रागिनी बर्नवाल को धारा 41 का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।