लोकसभा चुनाव… जिले के शराब की दुकानें सील… पुलिस एलर्ट,चेकपोस्ट पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स.

सूरजपुर – लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से एलर्ट है और पुलिस के अधिकारी,जवान सहित पैरामिलिट्री फोर्स अन्तर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों के सभी अंतरजिला चेक पोस्ट में पूरी सतर्कता के साथ चेकिंग कर रही है! तो वही जिले के सभी शराब की दुकाने निर्धारित समय पर सील करा दी है।पुलिस होटल, लॉज, बस व रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील ईलाकों में चेकिंग अभियान में लगी हुई है और संदिग्धों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है! सभी बैरियरों में आने-जाने वाले वाहनों की सघनता के साथ चेकिंग करने के उपरांत वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज की जा रही है!