भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 04 मई को सूरजपुर में चुनावी साभ..

सूरजपुर सरगुजा लोकसभा 2024 चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। 4 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सूरजपुर आगमन और आमसभा की तैयारी का जायजा लेने,पहुचेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित मंत्री और विधायक सभा स्थल में चल रही तैयारी का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोट कपिल करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 मई को सूरजपुर आ रहे है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदेश प्रभारी ने भी तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए कहां की कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, जिस तरह से प्रधानमंत्री की सभा में जन सैलाब आया था, उसी तरह 4 मई को भी लोग आएंगे।छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के बाद सभी सीट के चुनाव हो जाएंगे हमने तो छत्तीसगढ़ में मोदी गारंटी लागू कर दी है। हम इस बार छत्तीसगढ़ के पूरे 11 सीट पर चुनाव जीतेंगे।