अग्रवाल महिला मण्डल का मतदान जागरूकता अभियान

सूरजपुर । नगर की अग्रणी सामाजिक संस्थाअग्रवाल महिला मण्डल के द्वारालोकसभा निर्वाचन को लेकरअपनी संस्था के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर महिला मण्डल के रिल्स को लेकर काफी सराहना मिल रही है। घरेलू महिलाओं के द्वारा जन सेवा के लिए सामाजिकसंस्था के रूप में किए जा रहेकार्यों के साथ अब मतदान कोलेकर भी महिला वर्ग में जन जागरण का बिड़ा उठाया है। उनके द्वारा बनाये गये वीडिया क्लिपिंग व रिल्स फेसबुक,वाट्सएप, इंस्टाग्राम एक्स के साथ सोशल मीडिया के प्लेटफार्मपर खूब वायरल हो रहे हैं।महिला मण्डल की सदस्यों ने आगामी सात मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर जिला प्रशासन के स्वीप कार्यक्रम का समर्थन करते हुए इस अभियान को गति दी है।इस दौरान महिला मण्डल की अध्यक्ष विजया गर्ग, लता गोयल, संगीता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सीमा गर्ग, मंजू गोयल,कनक गोयल, सोनूअग्रवाल, अदिति अग्रवाल,काजल अग्रवाल, नीता अग्रवाल,मेघा अग्रवाल, गीता अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल,सीमा गोयल, रैनी अग्रवाल,मनीषा अग्रवाल रिंकी अग्रवाल सहित बड़ीसंख्या में महिला मण्डल की
सदस्य उपस्थित थीं ।
देश हित के लिए मतदान जरूरी, विजया
अग्रवाल महिला मण्डल की अध्यक्ष विजया गर्ग ने कहा कि देश हित के लिए हर
नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। हम लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं और लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार मतदान में बढ़-चढ़करहिस्सा लेना चाहिए। महिला मण्डल के माध्यम से मतदान की अपील करते हुएउन्होंने कहा कि सात मई को सुबह सबसे पहले मतदान कर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें और देश की सरकार चुनने के भागीदार बने।