सरगुजा संभागायुक्त ने चांदनी बिहारपुर चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण

सूरजपुर – अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बैरियर चांदनी बिहारपुर में आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरगुजा संभागायुक्त गोविंद राम चुरेंद्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने नवाटोला बैरियर पर पहुंचकर वाहनों की लगातार चेकिंग और आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थों और अन्य किसी संवेदनशील वस्तु के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एसएसटी दल के धीरेंद्र कुमार जायसवाल और नायब तहसीलदार संजय शर्मा व चांदनी पुलिस बल से वार्तालाप कर कई सारे बिंदुओं पर जानकारी ली। सभी को सजग रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैरियर के आसपास के रास्ते पर नजर रखने और जहां भी कोई असंवैधानिक घटना का पता चले उस पर विधिवत रूप से कार्रवाई करने की बात कही।

Back to top button
error: Content is protected !!