दो-दो घंटे के मतदान की प्रगति वं प्रतिशत की जानकारी एकत्रित करने वाले स्टाफ का वं संवीक्षा कार्य में लगे दलों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

सूरजपुर – लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक वं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराये जाने हेतु कलेक्टर वं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास जी के निर्देशन में वं निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर के मार्गदर्शन में दो-दो घंटे के मतदान की प्रगति एवं प्रतिशत की जानकारी एकत्रित करने वाले स्टाफ का वं संवीक्षा कार्य में लगे दलों का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें रोहन सिंह डीआईओ एनआईसी एवं उमेश सिंह आयाम सहायक प्रोग्रामर निर्वाचन कार्यालय द्वारा उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।उक्त प्रशिक्षण में समीर शर्मा तहसीलदार,सूर्यकांत साय तहसीलदार रामानुजनगर, सुश्री हिना टंडन नायब तहसीलदार, सुश्री प्रियंका टोप्पो नायब तहसीलदार, सुश्री प्रियंका रवि नायब तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!