ट्रक के सामने कूदा युवक, हुआ घायल, पहुंचा अस्पताल,

सूरजपुर। जिले के बिश्रामपुर स्थित मधुबन होटल के सामने एक युवक चलते ट्रक के सामने कूद गया, ट्रक से टकराते ही वह जख्मी हो गया जिसे आनन फानन में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर ले जाया गया, जहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ प्रशांत सिंह ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल तो पहुंचा दिया तो गया है , लेकिन वह कौन है और कहां का है पता नहीं चल पा रहा है। बार-बार घायल युवक से पूछे जाने पर वह कोई जवाब नहीं दे पा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे इंदिरा पावर प्लांट नैनपुर का भूसा लोड ट्रक विश्रामपुर की ओर से नैनपुर जा रहा था जैसे ही वह मधुबन होटल के समय पहुंचा कि अचानक एक अज्ञात युवक दौड़ते हुए ट्रक के सामने आ गया, ट्रक से टकराते ही वह घायल हो गया है। वही यह पूरे घटनाक्रम का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया,सीसीटीवी फुटेज में देखने पर स्पष्ट पता चलता है कि युवक दूसरे साइड से दौड़कर अपने साइड पर चल रहे ट्रक के सामने जान बूझ कर कूदते दिख रहा है। डॉक्टर यह भी पता लगा रहे है कि युवक ने शराब पी रखी थी या नही।

Back to top button
error: Content is protected !!