नमदगिरी में 8 वर्षीय बालिका के कुएं में डूबने से मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस में मामले में मर्ग कायम कार जांच जूटी

सुरजपुर नमदगिरी में 8 वर्षीय बालिका के कुएं में डूबने से मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस में मामले में मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नमदगिरी गांव के सरपंच मंगल साय थाना उपस्थित आकर बताया कि कल 16 अप्रैल 2024 करीब 12.30 बजे मृत बालिका अपने दादी के साथ गांव के धनसाय राजवाडे के कुआं के पास जहाँ मृतक के पिता का अपना गेहू मिसा था वही पर गेहू का देख रेख कर रहे थे उसी समय उसकी दादी बोली कि मैं गाय को भगाने जा रही हूँ तुम भी चलो, तो नतनीन बालिका बोली कि मैं यही पर रहूँगी और गेहू को देखूँगी कुछ देर बाद लड़की की दादी वहाँ आयी तो अपनी बालिका नहीं देखी, तो अपने परिवार वालों को बतायी कि बालिका नहीं है कहा गयी है पता नहीं चल रहा है। परिवार के सभी लोग बालिका की तलाश में जुट गया, पता तलाश आस पास करने लगे, पास के कुओं को देखे तो कुएं में ढका प्लास्टिक फटा हुआ था, जिसको देख कर अनुमान लगाये कि लडकी कुएं में हो सकती है कहकर कुएं के अंदर झगगर को डाल कर देखे तो लडकी का शव झगगर में फस गया तब ये लोग शव को कुएं से निकाले शायद उसका सांस चल रहा होगा किन्तु उसका सांस नहीं चल रहा था तो बालिका को लेकर जिला अस्पताल सूरजपुर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।