चाय मांगने के बहाने घर में घुसे इमाम ने महिला से किया दुष्कर्म

सूरजपुरः बसदेई चौकी इलाके के जूर गांव की मस्जिद के इमाम द्वारा अपने ही समाज की एक 26 वर्षीय महिला के घर में घुसकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित इमाम के विरुद्ध धारा 376, 342, 458, 506 के तहत तहत अपराध दर्ज कर दिया। आरोपित इमाम घटना के बाद से फरार है।उक्ताशय की रिपोर्ट सोमवार को पीड़ित 26 वर्षीय महिला ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। बताया गया कि आरोपित गुलाम गौस जूर गांव स्थित एक मस्जिद में इमाम था। पीड़ित युवती के मुताबिक वह 10 अप्रैल की देर शाम घर में अकेली थी। उसी दौरान इमाम गुलाम गौस ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलने पर उसके पति का पूछते हुए घर में घुस आया। उसने बताया कि उसके पति घर में नही है। इस पर उसने महिला को बदनाम करने व पति की हत्या करने की दी थी धमकी फरार इमाम की पुलिस कर रही है तलाश चाय  मांगा। चाय लेकर आने पर उसने उसका हाथ पकड़ लिया। इसका विरोध करने पर उसने कहा कि शोर मचाओगी तो बदनाम कर दूंगा और पति को मरवा दूंगा। उसके बाद उसने घर का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई और वह गुमसुम हो गई। पति के पूछने पर सोमवार को उसने घटना की सच्चाई अपने पति को बताई। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित इमाम गुलाम गौस के विरुद्ध धारा 376, 342, 458, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फरार आरोपित इमाम की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!