अंतर्राज्जीय बैरियर नवाटोला पर चेकिंग के दौरान,अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार।

सूरजपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के नवाटोला गांव स्थित अंतरराज्यीय बैरियर में वाहनों की चेकिंग में जुटी एसएसटी टीम ने एक मारुति ओमनी वैन से करीब ४६ लीटर अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है।टीम ने १९८ पाव अंग्रेजी शराब समेत २२ नग बियर कैन के अलावा शराब तस्करी में प्रयुक्त ओमनी वैन बरामद करने के साथ ही तस्करी में लिप्त एक दंपती व एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है। मामला चांदनी बिहारपुर थाना इलाके नवाटोला गांव स्थित अंतरराज्यीय बैरियर का है। बता दें कि राज्य के सरहदी राज्य मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश से शराब तस्करों द्वारा बड़ी तादाद में सूरजपुर जिले में अवैध शराब खपाने की खबरे अक्सर प्रकाश में आती रही है। कई बार पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी भी कर चुकी है। गुरुवार की रात करीब ११ बजे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी टीम प्रभारी विजय कंवर करारोपण अधिकारी चांदनी थाने के सहायक उप निरीक्षक सिप्रियन टोप्पो समेत आरक्षक अंश प्रसाद, आबकारी स्टाफ भइया लाल कुर्रे, आबकारी गार्ड प्रमोद कांशी, राहुल गुप्ता व कैमरा मैन के साथ नवाटोला स्थित अंतरराज्यीय बैरियर में वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान वहां पहुंची मारुति ओमनी वैन क्रमांक यूपी ६४ एम ९३५६ की वे चेकिंग करने लगे। बोतल की आवाज खनकने पर उन्होंने देखा कि कार की सीट के सामने एक प्लास्टिक की बोरी है। वाहन में एक पुरुष व दो महिलाएं सवार थी। जांच के दौरान एसएसटी टीम ने ओमनी कार से प्लास्टिक की बोरी में रखी १९८ पाव अंग्रेजी गोवा शराब करीब ३५ लीटर समेत २२ नग बियर कैन समेत शराब तस्करी में प्रयुक्त ओमनी कार को बरामद कर कार चालक प्रदीप कुमार जायसवाल पिता जगधारी जायसवाल २८ वर्ष समेत कार सवार उसकी पत्नी पार्वती जायसवाल २५ वर्ष व पड़ोसी भाभी जसिंता गुर्जर पति इतलेश गुर्जर ३० वर्ष सभी निवासी ग्राम बेदमी थाना रमकोला जिला सुरजपुर को चांदनी बिहारपुर पुलिस के हवाले किया गया। चांदनी पुलिस से उक्त अवैध शराब समेत शराब तस्करी में प्रयुक्त ओमनी कार को बरामद कर उक्त तीनों आरोपितों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा ३४ (२) के तहत गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।