चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुए विस्फोट,उपचार के दौरान मौत

सूरजपुर। चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुए विस्फोट से झुलसी युवती 18 दिन तक अस्पताल में जिन्दगी व मौत के बीच संघर्ष करने के बाद जिंदगी की जंग हार गई है। युवती की रायपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना शहर सीमा से लगे ग्राम पंचायत चंद्रपुर में 26 मार्च की रात को हुई थी। घटना के बाद झुलसी युवती को शहर से लगे यहां जिला अस्पताल में उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया था। जहां से भी स्थिति नाजुक होने पर रायपुर अस्पताल भेजा गया था। बताया गया है कि ग्राम कुरुंवा की पार्वती जो सूरजपुर के चंद्रपुर में एक किराए के मकान में रहती थी और वह सूरजपुर में काम करती है।26 मार्च की रात वह हीरो कम्पनी की अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को घर मे चार्ज में लगाया था। इसी दौरान स्कूटी की बैटरी में विस्फोट होने से न केवल स्कूटी में आग गई थी बल्कि उसके सम्पर्क में आने से युवती भी बुरी तरह झुलस गई है।जिसे तत्काल सूरजपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ उसकी हालत ठीक न होने पर अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया था जहां से भी युवती को रायपुर रिफर किया गया था जहां कडिब 16 दिन उपचार के बाद युवती ने दम तोड़ दिया।इस हादसे में घर मे भी आग लग गई थी जिस पर अग्निशमन वाहन के माध्यम से काबू पाया जा सका।