हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई शोभायात्रा के बाद देर शाम बवाल मच गया।जिससे हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने

कोतवाली के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए घण्टो धरना प्रदर्शन

सूरजपुर।मंगलवार को चैत्र नवरात्र व हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई शोभायात्रा के बाद देर शाम बवाल मच गया।जिससे हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाली के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए घण्टो धरना प्रदर्शन किया बाद में देर रात अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ।बताया गया है समूचा बवाल एसडीएम के कथित व्यवहार को लेकर शुरू हुआ।जिससे नेता भड़क गए।मंगलवार को शोभायात्रा जैसे ही नगर भृमण पश्चात अग्रसेन चौक पहुचीं जहां आरती पूजा की तैयारी की जा रही थी कि इसी दौरान एसडीएम ने अचार सहिंता का हवाला देते हुए शोरगुल बन्द करने को कहा।इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई और हिन्दू नेताओ का आरोप है कि एसडीएम ने मर्यादा की सीमा से बाहर जाकर उनके विरुद्ध शब्दो का प्रयोग किया।जिससे लोग भड़क गए और फिर पूरा हुजूम कोतवाली के सामने डट गया तथा नारेबाजी करते हुए एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।घण्टो तक यह हंगामा चलता रहा बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ।हालांकि इधर हिन्दू नेताओ ने एक लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।जिसमे एसडीएम पर मर्यादा की सीमा लांघने का आरोप है। इस दौरान मनोज पांडेय,सुनील पांडेय,दिनेश साहू सहित बड़ी संख्या में…….।……..

बजरंग दल,विहिप आदि के कार्यकर्ता सक्रिय रहे डीजे वाहन जप्त..

 

इधर कोतवाली पुलिस ने डीजे सहित एक वाहन को कोलाहल अधिनियम के तहत जप्त किया है।मामले में चालक के विरुद्ध भी इसी अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!