बकरी के साथ बनाया अप्राकृतिक संबंध, चिल्लाई तो गर्दन मरोडक़र मार डाला

चोरी की नीयत से दुकान में घुसा था चोर, गल्ले में पैसे नहीं मिले तो बकरी से मिटाने लगा हवस की भूख, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

सूरजपुर – बिश्रामपुर मटन मार्केट स्थित एक दुकान में चोरी की नीयत से घुसा चोर कमरे में बंद बकरी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। इस दौरान बकरी ने शोर मचाया तो चोर ने उसका गर्दन मरोडक़र मार डाला। बकरी मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम शिवनंदनपुर भाथूपारा निवासी जाहिद कुरैशी पिता अलाउद्दीन कुरैशी ५३ वर्ष की बिश्रामपुर साप्ताहिक बाजार में मटन की दुकान व कमरा है। वह ८ अप्रैल को १ नग बकरा वं ४ नग बकरी को कमरे में बांधकर शाम ७.३० बजे घर चला गया था। ९ अप्रैल की सुबह वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला व कुण्डी टुटी हुई है। वह दुकान के भीतर गया तो एक बकरी मरी पड़ी थी। फिर उसने बगल घर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को देखा तो एक व्यक्ति सब्बल लेकर दुकान के अंदर घुमता दिखाई पड़ा। पड़ोसियों ने उसकी शिनाख्त फोकटपारा निवासी मुन्ना उर्फ एक्का पैकरा के रूप में की। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ४५७, ३८०, ४२९ के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की। पीएम रिपोर्ट में अप्राकृतिक कृत्य की पुष्टि पुलिस द्वारा मृत बकरी का पीएम पशु चिकित्सा अधिकारी से कराया गया। डॉक्टर द्वारा बकरी की मौत अप्राकृतिक यौन संबंध व गर्दन के टूटने से होने की बात कही गई। इसपर आरोपी के खिलाफ धारा ३७७ जोड़ी गई।इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुन्ना पैकरा उर्फ एक्का उर्फ नानु पिता झंदरू २१ वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!