सड़क पर हुलड़बाजी करने वालो पर कब होगी कार्यवाही कोतवाल साहब

सूरजपुर – लोकसभा चुनाव को लेकर जिले मे धारा १४४ लागू है। पुलिस प्रशासन वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर असमाजिक तत्वों के खिलाफ जिले भर में कार्यवाही कर रही है। परंतु जिला मुख्यालय में ही कार्यवाही के नाम पर कोतवाली पुलिस आंखे बंद किये हुए है जिससे असमाजिक तत्वों का न केवल हौसला बुलन्द है बल्कि वे खुले आम गली मोहल्लों में उत्पात मचा रहे है। ४ दिन पूर्व शहर के मोहल्ले में बीच सड़क पर दर्जनों लड़के रात में हुलड़बाजी करते हुए जमकर पटाखा फोड़कर जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। फटका की चिंगारी से एक घर की बाड़ी में रखे पैरावट में आग लग गई, सूचना पर दमकल की वाहन मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया परंतु जब तक हजारों का पैरा जलकर खाख हो गया। इस बात की शिकायत थाना तक पहुंची लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।मामले में कार्यवाही की जानकारी जब कोतवाल साहब से लेना चाहें तो उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है।

जबकि सड़क पर हुलड़बाजी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरस होने के बाद भी कार्यवाही के लिए कब तक जांच चलेगा यह तो कोतवाल साहब ही जाने?

Back to top button
error: Content is protected !!