मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर शिक्षक से लाखो की ठगी करने वाला आरोपी डॉक्टर गिरफ्तर

आरोपी को यूपी से पकड़कर लाई जिले की पुलिस

सूरजपुर। एमबीबीएस में दाखिला के नाम पर एक शिक्षक से लाखों रुपये ठगने वाले आरोपी डॉक्टर को जिले की पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी के इस मामले के सम्बंध में बताया गया है कि जिले के ग्राम कृष्णपुर,निवासी शिक्षक शेष नारायण शर्मा ने करीब ६ माह पूर्व ६ अक्टूबर २०२३ को जयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे अपनी पुत्री का दाखिला एमबीबीएस पाठ्यक्रम वर्ष २०१९ हेतु कृष्ण मोहन मेडिकल कालेज मथुरा उत्तरप्रदेश में कराना चाहते थे। जिसके लिए उक्त मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर यशवंत सिंह व उसका एक अन्य साथी आवेदक की पुत्री का एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी कर २ किस्तो में ५ लाख रूपये लिए तथा कालेज प्रबंधन के नाम पर बैंक डीडी के माध्यम से ८ लाख ५० हजार रूपये लिए थे जो बैंक डीडी का कालेज द्वारा वापस किया गया किन्तु डॉक्टर यशवंत सिंह व उसके साथी द्वारा नगदी लिए गए राशि ५ लाख को वापस नहीं कर धोखाधड़ी किए है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना जयनगर में आरोपियों के विरूद्ध धारा ४२०, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे ने धोखाधड़ी के आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच तकनीकी संसाधनों से जानकारी मिली कि आरोपी वृदांवन मथुरा में है जिसके बाद विधिवत् अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम वृन्दावन के लिए रवाना हुई और दबिश देकर आरोपी डॉक्टर यशवंत सिंह उम्र ३९ वर्ष, सेक्टर-२,गोधुलीपुरम, थाना जैत, जिला मथुरा, स्थाई पता ग्राम डेहरियावां ब्लाक बलदीराय, थाना हलियापुर उत्तरप्रदेश को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि ५ लाख रूपये को अपने १ अन्य साथी से शेयर कर निजी उपयोग में खर्च कर देना बताया। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे,एसआई सरफराज फिरदौसी,एएसआई प्रवीण राठौर,आरक्षक दिनेश ठाकुर व सैनिक अली सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!