धूमधाम से मना शीतला माता मंदिर में वार्षिक महोत्सव।

सूरजपुर – नगर के शीतला माता मंदिर में मानहेरू महलवाला परिवार के द्वारा आयोजित दो दिवसीय शीतला माता महोत्सव का आयोजन धूमधाम व उत्साहपूर्वक किया गया। इस दौरान माता की विधिवत पूजा-अर्चना व धोक लगाने के साथ माता को चुनरी अर्पित की गई और सवा मनी का प्रसाद लगाया गया। उल्लेखनीय है कि शीतला माता मंदिर में होली के बाद पहले सोमवार को बड़ी संख्या में लोग माता की पूजा करने आते हैं और इस दिन पूरे परिवार के साथ एक दिन पहले बनाया हुआ बासी भोजन किया जाता है। शीतला माता मंदिर में सूरजपुर सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से अनुयायियों ने पहुंच माता के मंदिर में अपनी हाजिरी लगाकर मत्था टेका। विदित हो कि शीतला माता मंदिर में मानहेरू महलवाला परिवार के बच्चों का मुण्डन संस्कार किया जाता है। इस दौरान रात्रि संकीर्तन और जागरण के कार्यक्रम में पूरी रात भक्तों ने माता की अलख जगाई और जमकर भजनों पर थिरके। उत्सव के दूसरे दिन पूरे समाज का भंण्डारा व प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में नगरवासियों ने हिस्सा लेकर शीतला माता का प्रसाद ग्रहण किया। नगर में शीतला माता मंदिर की स्थापना २१ वर्ष पूर्व की गई थी। महलवाला मानहेरू परिवार के सदस्यों के द्वारा पैतृक गांव हरियाणा के मानहेरू से माता की ईंट लाकर मंदिर निर्माण कराया गया और तब से यहां विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ मुण्डन संस्कार आयोजित होते हैं। इस वर्ष बड़ी तादाद में जुटे पारिवारिक सदस्यों व शीतला माता के अनुयायियों की उपस्थिति में विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम में