खाद्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण कर दी गई समझाईश

होटल, रेस्टोरेंट भोजनालय, बिरयानी सेंटर,चाट दुकान पर नीले रंग के व्यावसायिक सिलेंडर का दुकान के मालिक करें उपयोग

सूरजपुर – खाद्य विभाग की टीम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें चौपाटी, भोजनालय व बिरयानी सेंटर में कमर्शियल यानी की नीले रंग के सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है कि नहीं, इसकी जांच की गई। जांच में पाया गया कि अधिकतर दुकानदारों के द्वारा घरेलू कनेक्शन के तहत मिलने वाले लाल सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। इस पर खाद्य अधिकारी विजय किरण द्वारा सभी को समझाईश देते हुए नीले रंग के कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि चौपाटी में स्थित ठेले व गुमटियों में संचालित दुकानों, भोजनालय व बिरयानी सेंटर को पूर्व में भी कई बार खाद्य विभाग द्वारा समझाईश दी गई है, इसके साथ ही दुकान संचालकों को शासन की दिशा निर्देश से अवगत कराया गया है। समय-समय पर नोटिस भी जारी किए गए हैं। इसी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए आज पुनः पुरानी बस स्टैंड स्थित दुकानों एवं गुमटियों का ऐसा निरीक्षण किया गया था जिसमें दुकान या गुमटियों में नीले रंग के कमर्शियल सिलेंडर ना पाए जाने पर आज फिर से उन दुकानदारों को विभाग व शासन के दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए, एक अवसर दिया गया है। आज की कार्यवाही से उन्होंने आशा जताई कि जिले के दुकानदार अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय कर सेंटर क बिरयानी सेंटर जैसे स्थानों में नीले रंग की कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करेंगें।

Back to top button
error: Content is protected !!