साहब…मेरे पुत्र की महाराष्ट्र में हत्या कर दी गई है,जांच करा दीजिए,,,पिता की फरियाद..एसपी से न्याय की गुहार

पिता की फरियाद…एसपी से न्याय की गुहार,,बेटा काम करने गया था महाराष्ट्र, शव भी नही मिला

सूरजपुर – रामानुजनगर पुलिस ने भी नही सुनी…विरार से वापस लौटने के बाद मृतक चिरान का पिता नोहर साय रामानुजनगर थाने गया जहाँ पुलिस ने कुछ हल बताने की बजाए महाराष्ट्र ही जाने की सलाह देकर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर ली। महाराष्ट्र में कमाने गए नोहर साय का नबालिग पुत्र अब कभी नहीं लौटेगा..? लेकिन क्या यह पता चल पाएगा कि उसके – पुत्र की हत्या हुई या दुर्घटना में मारा गया. ? जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर के नौहर साय पंडो का नाबालिग पुत्र इसी फरवरी के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र के बिरार में कमाने के नाम पर गया था। घर से गये हफ्ते भर भी नही हुए थे कि उसके मरने की खबर आ गई। सिंगरौली के एक ठेकेदार ने उसके भाई के मोबाइल पर यह खबर दी थी और खुद वह उसके भाई हिरेन को लेकर बिरार गया जहाँ उसके भाई चिरान पंडो का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। हिरेन ने अपने भाई के शव को गांव ले जाने की बात कही तो साफ इंकार कर दिया गया।इस तरह से उसके भाई का शव भी उसे नहीं मिला। महाराष्ट्र के बिरार पुलिस में इसकी सूचना दी गई पर नोहर साय ने एसपी को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार की है। एसपी को दिए पत्र में नोहर साय ने बताया है कि उसके पुत्र का उसे शव भी नहीं दिया गया। मौत की वजह दुर्घटना बताया गया । जबकि उसके गले में चोट के निशान थे ।नोहर साय ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है।

उसने बताया है कि गांव के ही एक लड़के के माध्यम से वह महाराष्ट्र में किसी बोर कम्पनी में काम करने गया था। जिसका वह नाम पता भी नही जानता है।कोई ठोस पहल न होने से वापस लौट गया।

Back to top button
error: Content is protected !!