स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत प्रेमनगर में मतदान के महत्व की दी गई जानकारी

 

सूरजपुर – स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल नमना जनपद पंचायत प्रेमनगर में मतदान के महत्व की जानकारी व शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रमेश जायसवाल, बी. बी. सिंह साथ ही नागरिक गण व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ओड़गी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाया गया शपथ

कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी में परीक्षा हेतु पेपर कापी लेने आये विकास खण्ड के समस्त जन शिक्षकों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ लिया गया तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनके द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वे अपने अपने संकुल क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत मतदान करायेंगे। आज शपथ

कार्यक्रम में समस्त जन शिक्षक, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीराम प्रधान एवं बी पी ओ मोहम्मद महमूद शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!