कोरिया में ग्लेडियोलस और स्ट्राबेरी की खेती

कोरिया जिले के राजमन राजवाडे इन रंग-बिरंगे फूल ग्लेडियोलस की खेती में मुनाफा कमा रहे है, बुके में लगने वाला यह फूल हमेशा से सभी को आकर्षित करता है, पर इसकी खेती कोरिया में की जा रही है यह पहली बार सामने आया है, राजमन इसे स्थानीय फूल विक्रेताओं को प्रति स्टिक 5 रुपये में बेचते है। ग्लेडियोलस के फूलों की मांग देश-विदेश तक होती है, किसान इसे आसानी से अपने आसपास के मार्केट में बेच सकता है। कोरिया जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खुटरा पारा के प्रगतिशील किसान राजमन राजवाडे ने विदेशी ग्लेडियोलस फूलों की खेती कर नवाचार किया है साथ ही स्ट्रॉबेरी भी उगा रहे है और जो सब्जी 50 रु किलो वो बेचते कर लाभ कमाते थे स्ट्राबेरी को 200 रु किलो बेच कर डबल फायदा उठा रहे है

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!