युवक को अनियंत्रित ट्रेलर वाहन ने कुचला हुई मौत।

दतिमा मोड का मामला
सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना निकलकर सामने आ रही है, जहां एक अनियंत्रित ट्रेलर वाहन के कुचले जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है की ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 16 A 2007 करंजी साइडिंग से कोयला अनलोड कर महान 3 खदान कोयला लोडिंग के लिए जा रहा था जैसे ही वह दतिमा मोड पहुंचा कि अचानक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे सैलून से बाल कटा कर अपने बाइक के पास पहुंचे युवक को अपने चपेट में ले लिया।और ट्रक का पहिया उस पर चढ़ गया जिसके कुचले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के साथ उसकी बाइक और पास में ही खड़े एक साइकिल में भी ट्रक का पहिया चढ़ जाने से पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है, वही अनियंत्रित एवं ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।