आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना प्रवेश परीक्षा हेतु दावा आपत्ति

सूरजपुर पं. जवाहर लाल नेहरू विद्यार्थी योजना वर्ष 2024-25 में प्रवेश हेतु परीक्षा 10 मार्च रविवार को आयोजित किया गया था। आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंको की सूची सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय सूरजपुर एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। संबंधित छात्र, अभिभावक प्राप्तांक के संबंध में 14 मार्च तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।