मेरा पहला वोट देश के लिए’’ अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सूरजपुर – शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ’’मेरा पहला वोट देश के लिए’’ अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। रासेयो इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत नव युवा मतदाताओं से सशक्त लोकतंत्र एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण में वोट करने हेतु संकल्प पत्र भरवाते हुए पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चुनाव का पर्व देश का गर्व अभियान अंतर्गत रासेयो इकाई द्वारा विद्यालय परिसर से जमदेई -पेंडरखी चौक तक साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र, निर्भीक व निष्पक्षता के साथ शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य इलिना एक्का शिक्षक अरुण द्विवेदी ,उर्मिला सिंह, स्वयंसेवक सुनिता, सुमेधा, सोनकुवंर, सुनिधि, देवनंदन, बबीता, रीति, डॉली, कवियित्री, पूर्णिमा सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!